लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार शाम जारी ज्यादातर Exit Poll के मुताबिक एक बार फिर BJP नीत NDA बहुमत से केंद्र में सरकार बनाएगी. लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला. वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है. इसी बीच हमारी संवाददाता ने बात की आम जनता से. 2019 के चुनावी दंगल में किसकी होगी जीत? जानिए क्या कहती है आम जनता.