scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: बालाकोट एयरस्ट्राक पर क्या बोले सनी देओल?

Exclusive: बालाकोट एयरस्ट्राक पर क्या बोले सनी देओल?

लोकसभा चुनाव 2019 के आखरी दौर में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. गुरदासपुर सीट से बीजेपी ने अभिनेता सनी देओल को चुनावी मैदान में उतारा है. सनी अपने चुनाव क्षेत्र में पूरे जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं. इस बीच उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सनी देओल ने बालाकोट एयरस्ट्राक पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आतंकवाद अहम मुद्दा है और दुश्मन कुछ करेगा तो उसे उड़ाना जरूरी है. देखें श्वेता सिंह की सनी देओल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.

Voting in the last phase for 2019 Lok Sabha Elections will be held on 19 May. In the final stage, politicians are campaigning hard to win the battle 2019. Actor turned politician Sunny Deol is contesting election from Gurdaspur Lok Sabha seat on BJP ticket. In an Exclusive conversation with Aajtak, Sunny Deol spoke on many issues. He also spoke on Balakot Air Strike. Watch Sunny Deol exclusively on Aajtak.

Advertisement
Advertisement