गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक को दिए गए Exclusive इंटरव्यू में इस चुनावी सीजन पर अपनी बात रखी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की कोशिश राज्य में 74 सीट जीतने की है. राजनाथ सिंह ने सपा-बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा इस गठबंधन की जनता के बीच कोई विश्वसनीयता नहीं है. राजनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी अपनी राय दी. देखिए आजतक संवाददाता कुमार अभिषेक की राजनाथ सिंह से Exclusive बातचीत. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. तीन चरण पूरे हो चुके हैं और चार बाकी हैं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
In an exclusive interview to Aajtak, Home Minister Rajnath Singh said this time BJP aim is to win 74 seats in Uttar Pradesh. On SP-BSP Alliance he said there is no credibility of it among the public. He also gave his opinion on speculations of Priyanka Gandhi contesting election from Banaras seat against PM Narendra Modi. Watch Aajtak exclusive interview with Rajnath Singh.