scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: राहुल गांधी का जीवन मांफी मांगने के लिए रह गया है- योगी आदित्यनाथ

Exclusive: राहुल गांधी का जीवन मांफी मांगने के लिए रह गया है- योगी आदित्यनाथ

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और चार बाकी हैं. इस बीच आजतक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास बातचीत की. योगी आदित्यनाथ ने कई मुद्दों पर अपनी राय दी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने पर योगी ने कहा कि राहुल गांधी का जीवन माफी मांगने के लिए ही रह गया है. प्रियंका गांधी को लेकर वह बोले की उन्हें अपनी मां और भाई की सीट बचाने के बारे में सोचना चाहिए. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी का टिकट मिलने को उन्होंने 'हिंदू आतंकवाद' का जवाब बताया. देखिए आजतक के रोहित सरदाना की योगी आदित्यनाथ से Exclusive बातचीत.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

In an exclusive interview to Aajtak, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath slammed Congress party, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi. Yogi Adityanath spoked on various issues. On Rahul Gandhi apology in Supreme Court over his Chowkidar Chor hai remark, Yogi said that his whole life is now left for saying sorry. He also slammed Priyanka Gandhi. Watch exclusive interview of Yogi Adityanath.

Advertisement
Advertisement