scorecardresearch
 
Advertisement

EXCLUSIVE: जहां ममता हैं, वहां हिंसा होगी- बंगाल विवाद पर अमित शाह

EXCLUSIVE: जहां ममता हैं, वहां हिंसा होगी- बंगाल विवाद पर अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है. राज्य में बीते 2 दिनों में हुई हिंसा के लिए उन्होंने ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में ममता राज में हमारे करीब 60 कार्यकर्ताओं को मारा गया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का काम है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां ममता बनर्जी हैं वहां पर हिंसा होती ही है. देखें अंजना ओम कश्यप की अमित शाह से एक्सक्लूसिव बातचीत.

In an exclusive interview to India Today, BJP chief Amit Shah slammed West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and asked why there is no violence in other states. He said violence is in Bengal only because Mamata ji rules there. Amit Shah said the West Bengal Chief Minister wants to silence opponents through violence. bengal was never known for violence. Watch Amit Shah exclusively on Aajtak.

Advertisement
Advertisement