scorecardresearch
 
Advertisement

देखें BJP अध्यक्ष अमित शाह का पूरा भाषण हिंदी में

देखें BJP अध्यक्ष अमित शाह का पूरा भाषण हिंदी में

बीजेपी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात पहुंचे. यहां उन्होंने अहमदाबाद पहुंचकर सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. अमित शाह ने गुजरात बीजेपी दफ्तर पहुंचकर वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मंच से उन्होंने गुजरात की जनता को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने राज्य की सभी 26 सीटें बीजेपी को देने के लिए जानता का शुक्रिया अदा किया. देखें अमित शाह का पूरा भाषण हिंदी में.

After registering a landslide victory in 2019 Lok Sabha Elections, BJP President Amit Shah, along with PM Narendra Modi today visited Gujarat. BJP President here addressed his party workers at the party office. He thanked people of Gujarat for voting BJP to power. He said No riots took place under Narendra Modi leadership in Gujarat. Watch Amit Shah full speech in Hindi video here.

Advertisement
Advertisement