scorecardresearch
 
Advertisement

23 मई का दिन 'मोदी दिवस' के नाम से जाना चाहिए- बाबा रामदेव

23 मई का दिन 'मोदी दिवस' के नाम से जाना चाहिए- बाबा रामदेव

लोकसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद एक बार फिर से राम मंदिर चर्चा में है. राम मंदिर को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि देश में राम मंदिर भी बनना चाहिए और राम जैसा चरित्र भी बनना चाहिए. राम मंदिर अयोध्या में नहीं तो क्या मक्का-मदीना या वैटिकन सिटी में बनेगा. राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं हैं. वो हिदुओं समेत सिख, ईसाई, मुसलमान हर भारतवासी के हैं. बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी के चुनाव जीतने पर खुशी जताई और कहा कि उनके नेतृत्व में राम मंदिर का कार्य पूरा होगा. बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी जी ने करोड़ों लोगों का विश्वास अर्जित किया है और 23 मई का दिन मोदी दिवस या लोक कल्याण के दिवस के नाम से जाना चाहिए. देखें आजतक पर बाबा रामदेव एक्सक्लूसिव.

The Ram Mandir issue is in limelight again. Baba Ramdev expressed his views on the issue. He said Ram Mandir is important for him and it should be constructed. Ramdev while commenting on the Ram Mandir issue said that if not in Ayodhya, then will it be constructed in Vatican City or Mecca-Medina? Watch Baba Ramdev Exclusively on Aajtak.

Advertisement
Advertisement