scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार की जनता NDA गठबंधन से आक्रोशित: मीसा भारती

बिहार की जनता NDA गठबंधन से आक्रोशित: मीसा भारती

बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के चुनावी समर में आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती जमकर पसीना बहा रही हैं. मीसा भारती ने शुक्रवार को मनेर में चुनाव प्रचार किया. इस बीच ‘आजतक’ ने मीसा भारती से खास बातचीत की. मीसा भारती ने आजतक से कहा है कि बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को लेकर आक्रोशित है. एनडीए सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं किए. बता दें कि इस बार मीसा भारती का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राम कृपाल यादव से है. हालांकि मीसा भारती साल 2014 में राम कृपाल से हार गई थीं.

Advertisement
Advertisement