लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को जारी होंगे. India Today Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक 2019 में एनडीए 339-365 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. वहीं यूपीए को 77-108 और अन्य को 69 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को 62-68 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं सपा, बसपा और आरएलडी गठबंधन को 10-16 सीटें और यूपीए को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. उत्तर प्रदेश में 25 साल बाद सपा और बसपा साथ आए हैं और कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, गठबंधन के बावजूद भी राज्य में सपा, बसपा और आरएलडी को कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है. वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलकर राज्य में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. देखें उत्तर प्रदेश एग्जिट पोल पर खास चर्चा.
According to the India Today Axis My India exit poll, BJP will retain power in 2019 also. The overall exit poll suggests that NDA will win 339 to 365 seats. In Uttar Pradesh, BJP is projected to win 62 to 68 seat. On the other hand BSP, SP alliance is predicted to get 10 to 16 seats. After 25 years Samajwadi Party and BSP came together but exit poll suggests it would be unable for them to stop BJP from getting power in the state. Watch video.