scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार में ये मंत्री क्या इस बार बचा पाएंगे अपनी साख?

मोदी सरकार में ये मंत्री क्या इस बार बचा पाएंगे अपनी साख?

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है. लेकिन इसी बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या केंद्र सरकार में मौजूदा दिग्गज मंत्री अपनी साख बचा पाएंगे या नहीं? India Today Axis My India एग्जिट पोल के मुताबिक बाबुल सुप्रीयो आसनसोल सीट जीतने वाले हैं. वहीं जयपुर ग्रामीण सीट से राज्यवर्धन राठौर भी आगे चल रहे हैं. पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद की टक्कर कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है. एग्जिट पोल के मुताबिक रविशंकर प्रसाद आगे चल रहे हैं. इसके अलावा नागपुर सीट पर नितिन गडकरी, गाजीपुर सीट पर मनोज सिन्हा और लखनऊ सीट पर राजनाथ सिंह की साख दाव पर लगी है. देखें एग्जिट पोल पर खास चर्चा.

Exit Polls suggest victory for BJP in the 2019 Lok Sabha election. According to India Today Axis My India exit polls, NDA will be winning 339 to 365 seats, While UPA will struggle for 77 to 108 seats. Many Union ministers are contesting election in the 2019 battle. Will heavyweights like Ravishankar Prasad, Rajnath Singh, Nitin Gadkari be able to retain their seats in this battle? Know here.

Advertisement
Advertisement