भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा के बीच का मुकाबला 'धर्मयुद्ध' बनता हुआ नजर आ रहा है. साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो करेंगे. वहीं दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह साधु-संतों का सहारा ले रहे हैं. उनके समर्थन में साधु-संत रोड शो करेंगे. साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि यह चुनाव धर्मयुद्ध है तो दूसरी तरफ मंगलवार को दिग्विजय सिंह के लिए भोपाल में कंप्यूटर बाबा ने हठयोग किया. चुनावी सीजन में कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही हिंदुत्व का परचम बुलंद करने के दावे करती नजर आ रही हैं. देखें साध्वी का 'धर्मयुद्ध' Vs दिग्विजय का 'हठयुद्ध'.
Congress leader and former Madhya Pradesh Chief Minister Digvijay Singh on Tuesday performed a 'havan' in the presence of Namdas Tyagi aka Computer Baba in Bhopal. Tyagi said that the Yagna was a form of 'Hath Yoga' to ensure Digvijaya's win in the Lok Sabha elections. Today Digvijaya Singh will hold a roadshow supported by sadhus, saints. On the other hand, Sadhvi Pragya had termed this election a Dharmayudh. BJP and Congress, both have sparked the debate of Hindutva in politics. Watch video.