भोपाल लोकसभा सीट पर सियासी घमासान तेज होता जा रहा है. भोपाल भगवा रंग में रंग गया है. यहां पर साध्वी प्रज्ञा और दिग्विजय सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. चुनावी सीजन में कांग्रेस-बीजेपी, दोनों ही जमकर हिंदुत्व की बात कर रही हैं. कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने आज अपना रोड शो किया. उनके रोड शो में साधु संत शामिल हुए. दिग्विजय सिंह के रोड शो में कम्प्यूटर बाबा भी शामिल हुए. वहीं साध्वी प्रज्ञा ने बाइक पर रोड शो किया. इसके अलावा उन्होंने आज अपना दृष्टि पत्र यानि मैनिफेस्टो भी जारी किया. देखें कैसे भगवा छाया हुआ है भोपाल में.
Former Madhya Pradesh Chief Minister Digvijay Singh is the Congress candidate from Bhopal. Sadhvi Pragya is contesting against him on a BJP ticket. The heat of Hindutva Politics can be seen in Bhopal. Bhopal has become the saffron bastion. On Tuesday Digvijay Singh performed a 'havan' in the presence of Namdas Tyagi aka Computer Baba in Bhopal. Computer Baba also accompained Digvijay Singh in his roadshow on Wednesday. On the other hand Sadhvi Pragya today released her manifesto named drishty patrr. Watch video for details.