लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम पड़ाव में है और अब सातवें चरण का मतदान 19 मई को होना है. आखरी समय में सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रतलाम में रैली की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र किया, जिसमें 1984 सिख दंगों के विषय में पित्रोदा ने कहा था कि 'हुआ तो हुआ'. पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं, लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है. पीएम मोदी ने रैली में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण.