scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या के पास रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

अयोध्या के पास रैली में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के लिए चुनावी जंग जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के पास चुनावी सभा की. पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये देश के स्वाभिमान की धरती है, यही स्वाभिमान पिछले पांच साल में काफी बढ़ा है. हम देश में हर किसी को साथ लेकर चले हैं जिसके बूते हम नए भारत का सपना साकार करने की ओर बढ़ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा,बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान पर भी हमला बोला. बता दें समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की साझा रैली भी आज अयोध्या के पास है. देखें पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण.

PM Narendra Modi today addressed a rally in Ambedkar Nagar near Ayodhya. In his speech he slammed Congress, BSP and Samajwadi Party. He said Be it SP, BSP or Congress, it is necessary to know their reality. Behen ji used the name of Babasaheb Ambedkar but she did everything just the opposite of his principles. SP used the name of Lohia ji but they destroyed the law & order situation in UP. He also attacked Pakistan in his speech. Watch full video of PM Modi speech.

Advertisement
Advertisement