प्रियंका गांधी इन दिनों अपने हाथ में एक सूत की आटी पहनती हैं. यह सूत की आटी अब एक फैशन सिंबल बन गया है. अहमदाबाद के खादी में तिरंगा सूत की आटी की डिमांड बढ़ गई है. लेकिन यह सूत की आटी आखिर होती क्या है? इसी को जानने के लिए देखिये आजतक संवाददाता गोपी घांघर की यह स्पेशल रिपोर्ट.