यूपी की सियासत में आज नई सरगर्मी दिखाई दी. अखिलेश और मायावती ने कांग्रेस पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया. इसी बात पर प्रियंका गांधी भड़क गईं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए वह कभी बीजेपी के साथ समझौता नहीं करेंगी. देखें आजतक संवाददाता निलांशू शुक्ला की प्रियंका गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत.
Priyanka Gandhi exclusively to Aajtak said that she will choose to die but would never compromise with the BJP. Recently, Akhilesh Yadav and Mayawati alleged that COngress is helping BJP in these elections to which Priyanka Gandhi reacted. Earlier, Priyanka Gandhi has said that PM Narendra Modi government policies have failed people. Watch Priyanka Gandhi exclusively on Aajtak.