scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की अटकलों पर क्या बोले राज बब्बर?

प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की अटकलों पर क्या बोले राज बब्बर?

देश में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इस चरण में 12 राज्यों की कुल 95 सीट पर मतदान हो रहा है. इस बीच आजतक ने उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर से बातचीत की. राज बब्बर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. हाल ही में पीएम मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी उन्हें पिछड़ा होने की वजह से गाली देते हैं. इस पर राज बब्बर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की अटकलों पर कहा कि पार्टी इस पर फैसला लेगी. देखिए राज बब्बर से आजतक के कुमार विक्रांत के सवाल-जवाब.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Congress candidate from Fatehpur Sikri Raj Babbar slammed PM Narendra Modi for his caste remark. Recently, PM Modi has alleged that Congress abuses him because he belongs to a backward community. To this Raj Babbar said those who are caught red-handed, play the caste card. Watch exclusive interview of Raj Babbar.

Advertisement
Advertisement