scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता है: शीला दीक्षित

दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता है: शीला दीक्षित

दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी के दिलीप पांडे को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी टक्कर दे रहे हैं. 2014 में इस सीट पर मनोज तिवारी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा दिल्ली में किए कामों को मुद्दा बना रही है. 2019 के चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कमान तजुर्बेकार शीला दीक्षित को सौंपी है. 1998 में जिस समय शीला दीक्षित को सोनिया गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया था, उस समय भी कांग्रेस की हालत आज जैसी पतली ही थी.

Polling began Sunday morning in all seven Lok Sabha constituencies here in Phase six of Lok Sabha elections, with prominent names including former Delhi chief minister Sheila Dikshit, Union Minister Harsh Vardhan and cricketer turned politician Gautam Gambhir in the fray. Over 1.43 crore people in Delhi are eligible to vote in this election which will decide the fate of 164 candidates, of which 18 are women. There are 43 independent candidates.

Advertisement
Advertisement