छठे दौर की वोटिंग शुरू हो गई है...और पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर सामने आई है....झारग्राम इलाके में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ता की गई है...टीएमसी पर हत्या का आरोप लगा है....वहीं कांठी में टीएमसी के भी एक कार्यकर्ता का शव बरामद हुआ है...तो हर बार की तरह इस दौर के मतदान में भी बंगाल में हिंसा हो रही है। ईस्ट मिदनापुर में भी टीएमसी के 2 कार्यकर्ताओं को गोली लगी है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
BJP worker Raman Singh found dead last night in Gopiballabpur, Jhargram. Villagers recovered the dead body in Chunsole village under Belebera police station late on Saturday night. BJP has claimed he has been attacked by ruling TMC. In another incident, body of a TMC worker was found in Kanthi parliamentary constituency.