लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होने जा रहा है. इस बीच चुनावी रैलियों में सभी पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. बीजेपी लगातार महागठबंधन की एकजुटता पर सवाल उठा रही है. हाल ही में एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद महागठबंधन का हाल देखिएगा. हार के बाद गठबंधन में मारपीट होने जा रही है. वहीं अखिलेश यादव भी बीजेपी पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि बीजेपी हार रही है और लोगों को डराकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को 180 'डिग्री पीएम' बताया. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर
Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath targeted Samajwadi Party and BSP grand alliance. Recently in a rally he slammed SP chief Akhilesh Yadav and BSP supremo Mayawati. He said after 23 may, SP and BSP will fight with each other. On the other hand Akhilesh Yadav slammed PM Narendra Modi. He said BJP does not talk over real issues. He said Narendra Modi is a 180 degree PM. Watch video.