scorecardresearch
 
Advertisement

बवाल-ए-बंगाल: दीदी Vs मोदी की जंग में बंटे तमाम नेता!

बवाल-ए-बंगाल: दीदी Vs मोदी की जंग में बंटे तमाम नेता!

बंगाल में मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. राज्य में चुनाव के चलते हो रही हिंसा पर मोदी और ममता के बीच जुबानी जंग जारी है. वहीं कई और नेता भी इस जंग में कूद पड़े हैं. कोई पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा है तो कोई ममता बनर्जी के साथ खड़ा है. मायावती ने इस मुद्दे पर कहा कि गुरु-चेले (पीएम मोदी और अमित शाह) ममता बनर्जी के पीछे पड़े हैं. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और आरजेडी के मनोज झा भी ममता बनर्जी के समर्थन में उतरे. वहीं जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बीजेपी का बचाव किया. देखिए मोदी Vs ममता पर कैसे बंटे अन्य नेता.

Election Commission (EC) cut short campaign time in West Bengal in view of the violent clashes during Amit Shah roadshow on Wednesday. The recent tussle has led to a blame game between BJP and TMC. Over this issue, some politicians have a divided stand. While Congress, RJD and BSP are supporting Mamata Banerjee, the JDU came to rescue of BJP. BSP chief Mayawati has backed Mamata Banerjee over the issue. While JDU leader Ajay alok Slammed Mamata Banerjee and said her to contest election from Bangladesh. Watch video.

Advertisement
Advertisement