लोकसभा चुनाव 2019 के छह चरण पूरे हो चुके हैं. सातवें यानि अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई पूरी होगी. पश्चिम बंगाल में सातों चरण में चुनाव है और अभी तक हर चरण में वहां ले हिंसा की खबरें आती रही हैं. बीते 6 चरण में से एक भी ऐसा नहीं है जब राज्य में हिंसा की कोई घटना न रिपोर्ट हुई हो. हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. देखिए आजतक की स्पेशल रिपोर्ट.
The sixth phase of polling for Lok Sabha Elections 2019 was held on 12 May. The presence of extra security in West Bengal for polling could not prevent violence from breaking out yet again. In all the last phases of polls, violence has been reported. The last and seventh phase polling will be held on 19 May. The BJP and TMC have locked horns over this issue and are blaming each other for the violence. Watch video.