बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कोलकाता में रोड शो के दौरान विद्यासागर कॉलेज में तोड़फोड़ और महान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने के बाद राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भगवा पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम लोग मूर्तिपूजक हैं, जो लोग मूर्ति पूजा के खिलाफ हैं वो TMC के लोग हैं. विद्यासागर की मूर्ति वाले मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आजतक संवाददाता मनोज्ञा लोइवाल ने बात की.