हरियाणा की सियासत के बेताज बादशाह कहे जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बार सोनीपत सीट से उतरकर यहां की लड़ाई को हाई प्रोफाइल बना दिया है. इस चुनावी माहौल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आजतक से खास बातचीत में बीजेपी की सरकार को विफल बताया और हरियाणा की रोहतक एवं सोनीपत सीट पर कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक और सोनीपत में कांग्रेस भारी मतों से जीतेेगी. बता दें, हुड्डा के सामने बीजेपी के रमेश कौशिश और ओम प्रकाश चौटाला के पोते दिग्विजय चौटाला ने इनेलो से अलग जननायक जनता पार्टी से मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. इनेलो से सुरेंद्र चिकारा मैदान में हैं. 2014 में इस सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र कौशिक ने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को हराया था.
The sixth phase of Lok Sabha elections on Sunday will seal the fate of Bhupinder Singh Hooda, the former chief minister and Congress candidate from Sonipat seat of Haryana. While the polling is underway on the 10 seats of Haryana, Congress veteran Bhupinder Hooda speaks exclusively with AajTak and exudes confidentce of winning Rohtak and Sonipat seat with huge margin. He also attacked ruling BJP government in the state over agrarian crisis and poor law and order situation. Listen in to him.