लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है, आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है- शाम 5 बजे विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, इसमें लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान होगा. इसके साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान भी हो सकता है. 7 से 8 चरणों में लोकसभा के चुनाव होने की खबर है.
The beagle for the Lok Sabha elections has been sounded. Today (Sunday), the Election Commission will address a press conference at Vigyan Bhawan at 5 pm in the evening. It is being speculated that the Election Commission might announce the dates for the upcoming Lok Sabha elections. Watch Video.