कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले राज बब्बर को मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन बाद में उन्हें फतेहपुर सीकरी से टिकट दिया गया है. कांग्रेस के इस फैसले पर राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जाने लगे कि कांग्रेस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पार्टी को लगा कि राज बब्बर का मुरादाबाद से चुनाव जीतना मुश्किल है. आजतक से खास बातचीत में राज बब्बर ने बताया कि उन्होंने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का फैसला वहां कि जनता की गुजारिश पर किया. साथ ही उन्होंने विपक्ष के कयासों को खोखला करार दिया. देखें वीडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.
Uttar Pradesh Congress Committee President Raj Babbar broke his silence on not contesting Lok Sabha elections from Moradabad. He is now the Congress candidate from Fatehpur Sikri. In an exclusive chat with AajTak, he said, the people of Fatehpur Sikri requested him to fight election from there and he accepted it. Noteworthy, in the seventh list of Congress candidates, Raj Babbar was named as a candidate from Moradabad, but the decision was changed later. Listen in to what Raj Babbar has to say on this.