लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में आज सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. राजस्थान में 11 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हुआ है. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आजतक से बातचीत में कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के लिए नतीजे अच्छे ही आएंगे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान समेत तीन राज्यों में सरकार बनाई है. लोकसभा में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. देखें वीडियो.
Polling for the fifth of Lok Sabha elections 2019 is underway in 51 Lok Sabha constituencies spread across seven states. 12 constituencies go to polls in Rajasthan on Monday. Nearly 30 per cent voter turnout has been recorded in Rajasthan till 11 AM. Amid the polling, Deputy CM of Rajasthan and Congress leader Sachin Pilot speaks to AajTak and exuded confidence over Congress victory in Lok Sabha elections. Watch this video for more details.