भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. वोट करने पहुंचे विराट कोहली के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए फैन्स ने लगाई होड़. आईपीएल सीजन 12 से आरसीबी के बाहर होने के बाद वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे विराट कोहली ने हरियाणा के गुरुग्राम (गुड़गांव लोकसभा सीट) में अपने वोट का इस्तेमाल किया. कोहली के साथ उनके भाई भी मौजूद रहे. देखें वीडियो.
Indian cricket team captain Virat Kohli casted his vote in Gurugram (Gurgaon Lok Sabha seat) on Sunday. Fans gathered in large numbers to get the glimpse of their favourite sportsperson and tried to click a selfie with him. However, Kohli who came along with his brother, left the place after exercising his franchise. Watch this video.