उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में जब लोगों ने सीएम योगी की शक्ल वाले एक शख्स को अखिलेश के साथ मंच पर देखा तो वह हैरान रह गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल भगवाधारी वेष में था. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए जनता से कहा इन्हें पहचानिए ये गोरखपुर जा रहे थे लेकिन हम आपके लिए इन्हें बाराबंकी ले आए. देखें वीडियो.
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav on Friday surprised people in Barabanki district of Uttar Pradesh when he introduced a doppelganger of UP CM Yogi. Pointing out towards the saffron clad doppelganger of UP CM, Akhilesh Yadav jokingly asked people to identify him. Akhilesh said, he was going to Gorakhpur but we got him there. Watch this video.