scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनावः 'चौकीदार' नहीं ब्रह्मास्त्र मिल गया मोदी को?

लोकसभा चुनावः 'चौकीदार' नहीं ब्रह्मास्त्र मिल गया मोदी को?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को देश का चौकीदार घोषित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैलियां करते हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि 'चौकीदार चोर है.' अब भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव अभियान ही चौकीदार पर कर दिया है. पांच साल पहले लड़ाई चाय वाले से हुई थी. इस बार लड़ाई चौकीदार से हैं. चाय वाले का टैग लेकर पीएम मोदी ने 2014 की जंग भी जीती और कई राज्यों में चुनावी फतह हासिल की. इस बार चाय की चुस्की की जगह चलेगी चौकीदार की चुस्की?

Prime Minister Narendra Modi declared himself "Chowkidar" of the country. Congress President Rahul Gandhi raised the issue of corruption during election rallies and said that "Chowkidar Chor hai". Now Prime Minister Narendra Modi tweeted a video with Main Bhi Chowkidar and launched campaign for Lok Sabha election-2019. In 2014, Narendra Modi won the lok sabha election with chai wala slogan. Now PM Modi launched "Main Bhi Chowkidar" campaign for Lok Sabha election-2019. For more details, wath the full video.

Advertisement
Advertisement