लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में आज सात राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. स्मृति एक बार फिर अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. 2014 में मोदी लहर के बावजूद स्मृति ईरानी राहुल को हरा नहीं पाई थीं, लेकिन उन्होंने कड़ी चुनौती दी थी. अमेठी में आज वोट डालने पहुंची स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. स्मृति ईरानी ने राहुल को लापता सांसद बताया. स्मृति ईरानी ने राहुल से इस बात का जवाब मांगा कि उनके अस्पताल में एक शख्स की आयुष्मान भारत के तहत इलाज न होने की वजह से मौत हो गई. स्मृति ईरानी ने कहा कि ये परिवार इतना घिनोना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने के लिए तैयार है सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है. देखें वाडियो.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
The Amethi Lok Sabha constituency goes to polls in the fifth phase of the 2019 Lok Sabha elections on Monday. While Congress president Rahul Gandhi is contesting elections from this seat, BJP has given the ticket to Union minister Smriti Irani. Amethi has been considered as Congress bastion. Smriti Irani who is in Amethi today attacked Rahul Gandhi and termed him a missing MP. Smriti Irani slammed Rahul for the death of a citizen in a hospital(where Rahul is trustee) because he was denied treatment for carrying the Ayushman Bharat card. Watch this video.