Loksabha chunav 2019 phase 1 voting. 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव शुरू हो गए हैं. आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है.सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान!" पहले चरण में 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देखें वीडियो.
The 2019 Lok Sabha elections have begun today. As part of the general election, voting is being held in 91 Lok Sabha seats in 20 states and Union territories. Prime Minister Narendra Modi urged India to vote in large numbers after polling started on Thursday morning. A total of 1,279 candidates are in the fray in the first phase of the general election.