चुनावी महाभारत अपने पूरे उफान पर है. पीएम पद के लिए देश के दो सबसे बड़े दावेदारों के बीच खुलकर जुबानी जंग चल रही है. एक दूसरे पर दोनों निजी हमले कर रहे हैं. मोदी जहां सोनिया, राहुल और प्रियंका पर निशाना साध रहे हैं, तो तीनों गांधी, मोदी को निशाने पर रख तीर चला रहे हैं. छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में मोदी ने जहां गांधी परिवार पर निशाना साधा, तो राजस्थान के करौली में राहुल ने मोदी को आड़े हाथों लिया.