फैजाबाद में सोमवार को रैली के दौरान नरेंद्र मोदी के मंच पर भगवान राम की तस्वीर लगाई गई थी. इस पर चुनाव आयोग ने ऐतराज जताया है. आयोग का कहना है कि धर्मिक चिह्न या प्रतीक का प्रदर्शन आचार संहिता का उल्लंघन है. मामले पर चीफ इलेक्शन ऑफिसर की रिपोर्ट और रैली की फुटेज के आधार पर चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.