पहले कुछ दूरी से बात होती थी. पहले कुछ दूरी से हमले होते थे लेकिन अब तो बात आमने सामने की हो चुकी है. नाम लेकर ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी... अब खबरों की सुर्खियों में सियासी जगत के इन्हीं दो लड़ाकों की जंग की भरमार है. सत्ता संघर्ष में मोदी और राहुल का मुकाबला अब जुबां जंग की शक्ल में परवान पर हैं और दोनों में मची है हू तू तू...