वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय मतदान करने के दौरान अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगाकर विवादों में घिर गए. चुनाव आयोग ने इस मामले से जुड़ी फुटेज की जांच के बाद FIR का आदेश दिया है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने भी राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर चुनाव चिह्न का प्रदर्शन जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 का उल्लंघन है.