लखनऊ का नेहरू भवन प्रियंका गांधी के स्वागत में सज गया है. लखनऊ स्थित नेहरू भवन की रौनक लगभग दो दशकों के बाद लौटी है. नेहरू भवन में एक तरफ जहां रंग-रौगन हुआ है, वहीं अंदर पर्दे, एसी आदि भी बदले गए हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.