scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावः वोटर नर्मदा किनारे वाला

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावः वोटर नर्मदा किनारे वाला

चुनाव का मौसम है. कायदे से लोगों को अपने उन उम्मीदवारों से उम्मीद तो होनी चाहिए, जिनमें से कोई जीतकर विधानसभा पहुंचेगा. हालांकि यहां तो उम्मीद है सिर्फ नर्मदा मैया से कि वही तारनहार हैं. लोग उम्मीदों की नाव पर सुबह सवार होते हैं और शाम को मायूस उतर आते हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के इस मौसम में हरदा जिले में वोटरों का क्या मिजाज है? इसको जानने के लिए हमने लोगों से बातचीत की. देखिए पूरा वीडियो...

The people of Harda Vidhan Sabha constituency have expectation from Narmada Maiya instead of their candidates. Harda Vidhan Sabha constituency is one of the 230 Legislative Assembly constituencies of Madhya Pradesh. BJP has fielded Former Revenue minister Kamal Patel from Harda constituency. Know here, what are the mood of the voters in Harda district in the season of assembly elections. For more details, watch the full special report.

Advertisement
Advertisement