हरसूद मध्य प्रदेश का वो इलाका है, जहां के 245 गांव इंदिरा सागर बांध बनने के वजह से जल में डूब गए. ये घटना साल 2004 की है. तब इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ था. इन 245 गांवों के लोगों को यहां से हटाकर पूरा का पूरा एक शहर बसाया गया. लेकिन यहां से पलायन का दर्द इनकी जेहन में आज भी ताजा है. नए शहर में बसे लोग आज भी विकास की बाट जो रहे हैं. क्या है इनकी अपेक्षाएं, विकास की दौड़ में कैसे पिछड़ गए ये लोग? देखिए कार्यक्रम वोटर नर्मदा किनारे वाला. इस वीडियो में देखें हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लोगों की क्या है राय... To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable
Till 2004 Harsud was a flourishing town in Khandwa Madhya Pradesh. In year 2004 this city submerged under the waters of the Indira Sagar dam. There was a mass migration of citizens as 245 village of that area submerged under the water. A new town was developed for the people who lost everything. But this town lagged behind in race of development. As MP goes to poll know what voters think and what they expect.