मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस की नाव करीब-करीब किनारे लग चुकी है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शिवराज की शिकस्त हो चुकी है. जीत से गदगद कांग्रेस नेताओं ने जब इसका ऐलान किया तो सबके चेहरे पर विजेता वाला भाव था. लेकिन एक सवाल जो सभी के जेहन में रहा होगा, वो ये कि कांग्रेस का वो कौन-सा चेहरा है जो गद्दी संभालेगा. इस जीत का इनाम किसे मिलेगा. जीत की जिम्मेदारी दो नेताओं पर थी- मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और दूसरे थे राज्य कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया. अब मुख्यमंत्री पद की दौड़ में ज्योतिरादित्य का नाम सबसे आगे माना जा रहा है.
n Madhya Pradesh, Congress has finally won its fight by defeating Shivraj Singh Chouhan. The Congress has emerged as the largest party. Now, when it is confirmed that the Congress will form the government in the state, the very important question which arises is, who will hold the CM post in Madhya Pradesh? Who will get the reward for this victory? Jyotiraditya Scindia and Kamalnath were the two people who had the responsibility to ensure Congress victory in the state.