scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा में सुबह 7 बजे से वोटिंग

महाराष्ट्र और हरियाणा में सुबह 7 बजे से वोटिंग

महाराष्ट् में आज फडणवीस सरकार की साख दांव पर है.  लेकिन इसके साथ दो गठबंधन का भी इम्तिहान है.  बीजेपी-शिवसेना का महागठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी का  गठजोड़.  2014 से पहले महाराष्ट्र में लगातार 15 साल तक कांग्रेस सत्ता में रही. लेकिन मोदी के केंद्र में आने के साथ ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस राज्य में हाशिए पर खड़ी है. विलासराव देशमुख के निधन के बाद कांग्रेस को महाराष्ट्र में एक ऐसे चेहरे की तलाश हैं. जो वापस उसे जमीन दिला सके. 

Polling is underway in Maharashtra. Before 2014, the Congress remained in power in Maharashtra for 15 consecutive years. In 2014, BJP did a splendid performance. After the death of Vilasrao Deshmukh, Congress needs a face in Maharashtra.

Advertisement
Advertisement