scorecardresearch
 
Advertisement

उद्धव ने परिवार के साथ डाला वोट, उज्ज्वल महाराष्ट्र के लिए मतदान की अपील की

उद्धव ने परिवार के साथ डाला वोट, उज्ज्वल महाराष्ट्र के लिए मतदान की अपील की

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट में मतदान किया. उद्धव ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस ठाकरे मौजूद रहे. बता दें कि आदित्य ठाकरे भी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और वो वर्ली सीट से मैदान में हैं. ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार कोई चुनाव लड़ रहा है.

Sena Chief Uddhav Thackeray, wife Rashmi and sons Aditya and Tejas cast their vote in Bandra (East). Aditya Thackeray is a candidate from Worli constituency. In Maharashtra, where the Mahayuti alliance of BJP, Shiv Sena and smaller parties is against the Maha-agadhi led by the Congress and the NCP. In the saffron alliance, BJP will be contesting on 150 seats, and Shiv Sena will fight on 124 seats in Maharashtra.

Advertisement
Advertisement