महाराष्ट्र में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान मतदान को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा गया. हालांकि, पुणे के कांबलेश्वर गांव में लोगों को पोलिंग बूथ तक जाने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, भारी बारिश की वजह से गांव के ज्यादातर हिस्सों में पानी भरा हुआ है. इस वजह से लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने ट्रैक्टर की ट्रॉलियां जोड़कर एक पुल बनाया, जिस पर चलकर लोग मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच सके और तब जाकर उन्होंने मतदान किया. वीडियो देखें.