इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ही नहीं, एनडीए के उम्मीदवार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे थे. खुद प्रधानमंत्री मोदी भी मतदाताओं से यही कह रहे थे कि लोगों का एक एक वोट उनको ही जाने वाला है. मोदी के नाम का इस चुनाव में जैसा सिक्का चला है, उसके पीछे 10 बड़े कारण हैं जिन्होंने इस चुनाव की पूरी बाजी पलट दी और अब दोबारा देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में दे दी.
Not only BJP but the whole candidates of NDA were campaigning in the name of Modi in the Lok Sabha election of 2019. We will figure out the 10 main factors behind the victory of BJP in the name of Narendra Modi.