पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में सीएम ममता बनर्जी के काफिले के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो ममता दीदी उन पर बरस पड़ीं. चंद्रकोण में ममता बनर्जी एक रैली में जा रही थीं. इस दौरान 'जय श्री राम' का नारा लगा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को देखकर ममता ने अपना काफिला रोक दिया और कार से उतर गईं. ममता बनर्जी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गाली देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी पुरुषों को गलत व्यवहार करने के लिए भेजकर उनकी छवि खराब कर रही है.
Mamata Banerjee, Chief Minister of West Bengal was greeted with Jai Shri Ram slogans when she drove into Chandrakona town on Saturday afternoon for campaigning in the Arambagh seat. Her car had just entered the town and was going past some supporters lined up along the street and raised Jai Shri Ram slogans. Mamata Banerjee immediately stopped her car and then she asked those raising the slogans to come talk to her. Mamata called those supporters with full of anger.