scorecardresearch
 
Advertisement

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति को नकारा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में पहली बार काम की राजनीति को सम्मान मिला है.  दिल्लीवासियों ने नफरत की राजनीति को नकारा है और लगातार आम आदमी पार्टी को जीत दिलवाई. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली कि जनता काम को पसंद करती है. राजनीति का विकास मॉडल सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है.

Arvind Kejriwal will take oath as Delhi chief minister on February 16 at Ramlila Maidan in a grand ceremony that will be open to public, senior AAP leader Manish Sisodia said on Wednesday. All cabinet ministers will aslo take oath along with Kejriwal at the event, he said.

Advertisement
Advertisement