सीट बंटवारे पर बिफरे मांझी, BJP मनाने में जुटी  है. मांझी की मांग थी कि उन्हें रामविलास पासवान जितनी सीटें दी जाएं. बीजेपी के नेता हांलाकि इसे बड़ा मुद्दा नहीं मान रहे लेकिन मांझी को मनाने का दौर जारी है.