दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का हौसला बढ़ाने के लिए उनके बॉलीवुड के दोस्त भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. सोमवार को बारी उनकी बिग बॉस और फिल्मों की साथी श्वेता तिवारी की थी. श्वेता ने जी भरकर मनोज तिवारी की तारीफ की और ये भी कहा कि उनको तो पहले से पता था कि तिवारी एक कामयाब नेता बनेंगे.