गुजरात में दूसरे और आखिरी दौर की वोटिंग चल रही है. इस दौरान गांधी नगर में कांग्रेस नेता शंकरसिंह वाघेला, अहमदाबाद में श्वेता भट्ट ने डाला वोट. मोदी सरकार में मंत्री दिनशा पटेल ने भी किया मतदान, खेड़ा में डाला वोट. उधर बीजेपी नेता नरहरि अमीन ने भी अहमदाबाद में डाला वोट.