scorecardresearch
 
Advertisement

मैनपुरी से मुलायम के लिए करेंगी मायावती प्रचार

मैनपुरी से मुलायम के लिए करेंगी मायावती प्रचार

मायावती मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करेगी. मायावती ने आज कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा. माया और अखिलेश की साझा रैलियों का कार्यक्रम बन चुका है और दोनों नेता मिशन यूपी पर कूच करने वाले हैं. मायावती 19 अप्रैल को मैनपुरी में एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगी, जहां से मुलायम सिंह यादव उम्मीदवार हैं. दोनों दलों के सभी कॉर्डिनेटर को साझा रैलियों की तैयारी करने को कहा गया है. बहरहाल, बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त चुनाव रैलियां चरणबद्ध तरीके से होली के बाद शुरू हो जाएंगी.

Bahujan Samaj Party(BSP) chief Mayawati will likely to campaign for Samajwadi Party patriarch Mulayam Singh Yadav. Forgetting the age old bitter rivalry, Mayawati, along with Akhilesh Yadav are expected to hold a rally in Mainpuri on April 19 to campaign for Mulayam Singh, who is contesting the Lok Sabha elections from his bastion. Reports suggest that both SP and BSP workers have been directed to prepare for the election rallies. SP, BSP and RLD will start the campaign after Holi, suggest reports.

Advertisement
Advertisement